Friday, January 16, 2026
More

    होम्योपैथी जनक का जन्मदिन धूमधाम से मनाया  

    मोहनलालगंज, लखनऊ। होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन सोमवार को लखनऊ में कैसरबाग स्थित जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ चेतना त्रिपाठी ने डॉक्टर हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ चेतना त्रिपाठी में कहा कि होम्योपैथी मानवता की सेवा का व्रत है और इसे पूरे मनोयोग से निर्वहन करने का संकल्प सभी को लेना चाहिए।
    डॉ विमला रावत, जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी ने  कार्यक्रम में मौजूद सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि हैनीमैन जन्मदिवस सेवा के संकल्प का दिन है। जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों ने होम्योपैथी चिकित्सा से ठीक किए गए कई रोगियों का विवरण साझा किया और इन सभी का डाटा इकट्ठा करने पर चर्चा करते हुए कहा कि यह डाटा होम्योपैथी को वैज्ञानिक स्वरूप प्रदान करेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular