लखनऊ। वीमेंस अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट एलीट ग्रुप-सी से झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे स्थान पर रही हैदराबाद की टीम ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया, जबकि ग्रुप-ए में शामिल उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रहने के कारण आगे नहीं बढ़ सकी। नॉकआउट मुकाबले 25 दिसंबर से पुणे में खेले जाएंगे। लीग चरण में झारखंड ने पांच में से सभी मुकाबले जीतकर 20 अंक अर्जित किए। वहीं हैदराबाद ने पांच में से चार मैच जीतकर 16 अंक हासिल किए।
मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में झारखंड, हैदराबाद और मुंबई ने जीत दर्ज की। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को 69 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 45 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन बनाए। कुमारी पलक और प्राची प्रधान ने 50-50 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हिमाचल की अहाना ने तीन विकेट लिए। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 37.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज अहाना शर्मा ने 57 रन बनाए, जबकि झारखंड की नेहा कुमारी ने छह विकेट झटके।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड पर हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर को 113 रनों से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 337 रन बनाए। प्रतीक्षा वेंकटेश ने 75 गेंदों में नाबाद 114 रन की शानदार पारी खेली, जबकि निधि ने 78 रन जोड़े। जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम सात विकेट पर 224 रन ही बना सकी। कायनात बख्शी ने 60 रन बनाए।
इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड पर मुंबई ने चंडीगढ़ को नौ विकेट से मात दी। चंडीगढ़ की टीम 57 रन पर सिमट गई। मुंबई की ओर से सिद्धी और रितिका यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने एक विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की।

