अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2024 के मेन्स टी20 ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस सम्मानित टीम के कप्तान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। हालांकि, वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और तीन अर्धशतक लगाए थे। वर्ल्ड कप के दौरान, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की आक्रामक पारी खेली थी, जो कि टीम की जीत में महत्वपूर्ण साबित हुई। रोहित शर्मा ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए थे और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने चैम्पियन बनने की यात्रा तय की थी।
हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने 2024 में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 352 रन बनाए और साथ ही 16 विकेट भी लिए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने 144 रन और 11 विकेट की शानदार क्षमता दिखाई, जो भारतीय टीम की वर्ल्ड चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाने वाले थे।
जसप्रीत बुमराह की वापसी भी शानदार रही। बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आठ मैचों में 8.26 की प्रभावशाली औसत से 15 विकेट लिए। उनके सटीक गेंदबाजी ने टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई। वहीं, अर्शदीप सिंह भी पिछले साल भारतीय टीम के सबसे सफल टी20I गेंदबाज रहे, जिन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट लेकर विपक्षी टीमों को परेशान किया।
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024:
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. ट्रेविस हेड
3. फिल सॉल्ट
4. बाबर आजम
5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
6. सिकंदर रजा
7. हार्दिक पंड्या
8. राशिद खान
9. वानिंदु हसारंगा
10. जसप्रीत बुमराह
11. अर्शदीप सिंह