Sunday, July 13, 2025
More

    इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, विंबलडन 2025 महिला एकल खिताब जीता

    लंदन। पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने विंबलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है। 8वीं वरीय स्वियाटेक ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 13वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा को मात्र 40 मिनट में 6-0, 6-0 से पराजित किया। यह उनके करियर का पहला विंबलडन और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

    पहले विंबलडन फाइनल में इगा का दबदबा

    फाइनल मुकाबले में स्वियाटेक ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और अनिसिमोवा को किसी भी सेट में एक भी गेम नहीं जीतने दिया। ओपन एरा में यह केवल दूसरी बार है जब किसी महिला खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम फाइनल को 6-0, 6-0 से अपने नाम किया हो। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ स्टेफी ग्राफ ने 1988 फ्रेंच ओपन में किया था।

    विंबलडन 2025 में स्वियाटेक का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने पहले दौर में पोलिना कुडरमेतोवा को हराया, दूसरे दौर में कैटी मैकनेली से कड़ा मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने डेनियल कॉलिन्स, क्लारा टॉसन, लियुडमिला सैमसोनोवा और बेलिंडा बेनसिक को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई।

    ऐतिहासिक उपलब्धि

    स्वियाटेक ओपन एरा में वह चौथी खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने विंबलडन महिला एकल फाइनल का पहला सेट 6-0 से जीता। इससे पहले बिली जीन किंग, क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा ऐसा कर चुकी हैं। इगा स्वियाटेक की इस जीत के साथ ही विंबलडन महिला टेनिस में एक नया युग शुरू हो गया है। चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी स्वियाटेक ने अब घास के कोर्ट पर भी अपनी बादशाहत स्थापित कर दी है।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular