लंदन। पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने विंबलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया है। 8वीं वरीय स्वियाटेक ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 13वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा को मात्र 40 मिनट में 6-0, 6-0 से पराजित किया। यह उनके करियर का पहला विंबलडन और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
पहले विंबलडन फाइनल में इगा का दबदबा
"I never really expected this one" 🥹
Iga Swiatek says a special thanks to her team after becoming Poland's first #Wimbledon singles Champion ✨#Wimbledon pic.twitter.com/dI6HHRwhFP
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
फाइनल मुकाबले में स्वियाटेक ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और अनिसिमोवा को किसी भी सेट में एक भी गेम नहीं जीतने दिया। ओपन एरा में यह केवल दूसरी बार है जब किसी महिला खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम फाइनल को 6-0, 6-0 से अपने नाम किया हो। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ स्टेफी ग्राफ ने 1988 फ्रेंच ओपन में किया था।
The new #Wimbledon champion soaking in every single moment 🥹 pic.twitter.com/rV419BKHyH
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025
विंबलडन 2025 में स्वियाटेक का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने पहले दौर में पोलिना कुडरमेतोवा को हराया, दूसरे दौर में कैटी मैकनेली से कड़ा मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने डेनियल कॉलिन्स, क्लारा टॉसन, लियुडमिला सैमसोनोवा और बेलिंडा बेनसिक को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई।
ऐतिहासिक उपलब्धि
स्वियाटेक ओपन एरा में वह चौथी खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने विंबलडन महिला एकल फाइनल का पहला सेट 6-0 से जीता। इससे पहले बिली जीन किंग, क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा ऐसा कर चुकी हैं। इगा स्वियाटेक की इस जीत के साथ ही विंबलडन महिला टेनिस में एक नया युग शुरू हो गया है। चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी स्वियाटेक ने अब घास के कोर्ट पर भी अपनी बादशाहत स्थापित कर दी है।
The Venus Rosewater Dish is all yours, @iga_swiatek 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/b1iowvAckY
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2025