लखनऊ। राजाजीपुरम की सपना कालोनी में श्रीमद् भागवत कथा मृत (shrimad bhagwat katha)सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमानगढ़ी अयोध्या से पधारे कथा व्यास राघवेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। कथा को सरस और सुंदर बनाते हुए संगीतमय विवेचन बहुत ही सराहनीय रहा। कथा के यजमान कृष्ण औतार गुप्ता व मधु गुप्ता रहे। इस मौके पर अभिनव गुप्ता, मृदुल, रामगोपाल सिंह आदि भक्तों ने भी अपनी सेवाएं दीं।