Wednesday, October 22, 2025
More

    अय्यर और प्रियांश के शतक से इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 171 रनों से रौंदा

    इंडिया ए ने 413 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए 33.1 ओवर में 242 पर हुई ऑलआउट

    कानपुर।  कप्तान श्रेयस अय्यर (110 रन) और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (101 रन) के शानदार शतकों  के शानदार गेंदबाज़ी की  बदौलत इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 171 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी।

     बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान विल सदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने उनके इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। इंडिया-ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 413 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया।

    डेब्यू मैच प्रियांश आर्य ने ज्यादा शतक 

    सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अपने इंडिया-ए डेब्यू पर 84 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 83 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रन की बेहतरीन पारी खेली। अय्यर ने अपना शतक सिर्फ 75 गेंदों में पूरा किया। शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों में 56 रन बनाए। मध्यक्रम में रियान पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की तेज पारी खेली, जबकि आयुष बदोनी ने अंत में 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर स्कोर को 400 के पार पहुँचाया।

    ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी 242 पर सिमटी

    414 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम शुरू में अच्छी लय में दिखी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे उनकी पारी टिक नहीं सकी। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.1 ओवर में 242 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए मैकेंजी हार्वे ने सर्वाधिक 68 रन बनाए, जबकि लाचलन शॉ (45 रन) और कूपर कोनोली (33 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया।

    ग्रीन पार्क पर चला निशांत सिंधु व रवि बिश्नोई की फिरकी का जादू 

     इंडिया-ए के लिए बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.1 ओवर में 50 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए।इस एकतरफा जीत के साथ ही इंडिया-ए ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का अगला मैच अब 3 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular