Wednesday, October 22, 2025
More

    भारत और ऑस्ट्रेलिया का ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट बारिश और खराब रोशनी के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच के अंतिम दिन सिर्फ 24.1 ओवर ही खेले जा सके, और इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। इसके साथ ही दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गईं, और अब बॉक्सिंग डे टेस्ट की ओर बढ़ेंगी।

    गौरतलब है कि गाबा टेस्ट में शनिवार से शुरू हुए गाबा टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। पहले दिन का खेल अधिकांश रूप से बारिश के कारण प्रभावित हुआ। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार साझेदारी ने भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

    बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जबकि ट्रैविस हेड ने लगातार दूसरा शतक (152) लगाया। तीसरे दिन की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को ऑल आउट किया, जिन्होंने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर बनाया।

    इसके बाद खेल ऑन ऑफ होता रहा। बारिश की वजह से भारत की बल्लेबाजी पर भी असर पड़ा और टीम ने तीसरा दिन 52 रन पर चार विकेट पर खत्म किया। चौथे दिन केएल राहुल (84) और रविन्द्र जडेजा (77) की पारियों ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन वो आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की आखिरी विकेट के लिए की गई साझेदारी थी, जिसने भारत को फॉलो ऑन से बचाया।

    पांचवे दिन की सुबह भारत के लिए शानदार रही क्योंकि ऑल आउट होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया। ऑस्ट्रेलिया तेज़ खेलकर मैच को नतीजे तक ले जाना चाहती थी। बुमराह ने तीन, आकाश दीप और सिराज ने 2-2 विकेट झटके और इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर 7 विकेट खोकर पारी घोषित की।

    भारत को 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य मिला था। अगर बारिश बाधा नहीं पैदा करती तो सभी क्रिकेट पंडितों का मानना था कि यह रोमांचक मैच हो सकता था। सीरीज फिलहाल अभी भी 1-1 से बराबरी पर है और अगला मैच मेलबॉर्न में होगा।

    संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 445 (ट्रैविस हेड 152, स्टीव स्मिथ 101; जसप्रित बुमरा 6-76) और 89/7 पारी घोषित। (पैट कमिंस 22; जसप्रित बुमरा 3-18) ने भारत के साथ 260 (केएल राहुल 84, रवींद्र जड़ेजा 77; पैट कमिंस 4-81) और 8/0 से ड्रॉ खेला।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular