Thursday, October 23, 2025
More

    भारत ए की लखनऊ में ऐतिहासिक जीत,राहुल की नाबाद 176 पारी से सीरीज़ पर 1-0 से कब्ज़ा

    लखनऊ । रघुबीर शर्मा । भारत ए ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात दी। केएल राहुल (176*) की नाबाद शतकीय पारी और साई सुदर्शन (100) व ध्रुव जुरेल (56) के बेहतरीन योगदान से टीम ने 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ए ने 1-0 से सीरीज़ पर कब्जा किया, जबकि पहला मैच ड्रॉ रहा था।

     लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को भारत ने चौथे दिन 169/2 से आगे खेलना शुरू किया और जीत के लिए 243 रन की दरकार थी। शुरुआती झटका लगने के बाद राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला। राहुल लंच के बाद शतक तक पहुंचे, जबकि सुदर्शन ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक पूरा किया। हालांकि, वह शतक जड़ने के तुरंत बाद ऑफ स्पिनर कोरी रोचिच्चोली का शिकार बने।

    सुदर्शन के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने आक्रामक पारी खेली और सिर्फ 66 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इससे राहुल को टिककर खेलने का मौका मिला। राहुल ने धैर्यपूर्वक रन बनाए और अंत में नाबाद 176 रन की पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उनकी पारी में 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

    राहुल और जुरेल के बीच 115 रन की साझेदारी ने जीत की नींव रखी। जुरेल के आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने भी तीन चौकों के साथ योगदान दिया और भारत ‘ए’ को लक्ष्य तक पहुंचाया।

    संक्षिप्त स्कोरकार्ड


    ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ – 420 (जैक एडवर्ड्स 88, टॉड मर्फी 76; मानव सुथार 5/107) और 185 (नाथन मैकस्विनी 85*, जोश फिलिप 50; गुरनूर बराड़ 3/42, मानव सुथार 3/50)।
    भारत ‘ए’ – 194 (साई सुदर्शन 75; हेनरी थॉर्नटन 4/36) और 413/5 (केएल राहुल 176*, साई सुदर्शन 100, ध्रुव जुरेल 56; टॉड मर्फी 3/114)

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular