तिरुवनंतपुरम में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 15 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। यह भारत की घरेलू धरती पर इतनी लंबी द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ में पहली क्लीन स्वीप है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुश्किल हालात में 43 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली। भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद हरमनप्रीत ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए पारी संभाली। अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी (27)* और अमनजोत कौर की तेज पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 175/7 रन बनाए।
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने सीरीज़ का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हसिनी परेरा (65) और इमेशा दुलानी (50) के बीच 79 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अमनजोत कौर ने अहम समय पर दुलानी का विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और अन्य गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160/7 रन ही बना सकी और भारत ने मुकाबला 15 रन से जीत लिया।

