Friday, October 24, 2025
More

    भारत ने जीता अहमदाबाद टेस्ट , वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से रौंदा

    अहमदाबाद। रवींद्र जडेजा (4-54), मोहम्मद सिराज (3-31) और कुलदीप यादव (2-23) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने शनिवार (4 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज को अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रवींद्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (पहली पारी में नाबाद 104 रन और मैच में कुल 4 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    भारत ने 286 रनों की बढ़त पर पारी घोषित कर दी थी और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 45.1 ओवरों में वेस्टइंडीज को समेट कर डब्ल्यूटीसी फाइनल की ओर अपनी बढ़त शानदार तरीके से शुरू की।

    जसप्रीत बुमराह और सिराज ने शुरू से ही वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों टैगेनरीन चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल को कड़ी टक्कर दी। सिराज की एक शॉर्ट गेंद पर चंद्रपॉल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉर्ट स्क्वायर लेग पर नितीश रेड्डी ने बाईं ओर हवा में डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका।

    सातवें ओवर में गेंदबाजी पर आए रवींद्र जडेजा ने तुरंत दो विकेट लिए। कैम्पबेल ने जडेजा की गेंद को फ्लिक किया और साई सुदर्शन ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच पकड़ा। ब्रैंडन किंग ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनसे दूर स्पिन हुई और पहली स्लिप पर केएल राहुल ने शानदार, नीचा कैच पकड़ा, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर 34 पर 3 विकेट हो गया।

    विकेट के पीछे से ध्रुव जुरेल लगातार कुलदीप यादव को याद दिला रहे थे कि बल्लेबाज उन्हें पढ़ नहीं पा रहे हैं। रोस्टन चेज इसी का शिकार हुए। कुलदीप ने दो गेंदें घुमावदार फेंकी, लेकिन तीसरी गेंद थोड़ी तेज़ फेंकी और लेंथ पीछे खींची। टर्न कम हुआ, जिससे चेज चकमा खा गए और उनका ऑफ-स्टंप उड़ गया।

    गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही भारतीय फील्डिंग भी शानदार रही। यशस्वी जायसवाल ने बैकवर्ड पॉइंट पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया और जडेजा की गेंद पर कट करने वाले शाई होप को पवेलियन भेजा। लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 66 पर 5 विकेट था, जिसमें एलिक अथानाजे और जस्टिन ग्रीव्स क्रीज पर थे।

    लंच के बाद अथानाजे और ग्रीव्स ने कुछ बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने अथानाजे (38) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर यह साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद सिराज ने सटीक यॉर्कर से ग्रीव्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया और दो गेंद बाद जोमेल वॉरिकन को मिड-ऑफ पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज को और मुश्किल में डाल दिया।

    जोहान लेन ने कुछ देर के लिए बल्ले से हाथ घुमाए, लेकिन जडेजा की वापसी के साथ ही उनका प्रयास समाप्त हो गया। उन्होंने गेंद को मिड-ऑफ पर सिराज के हाथों हवा में सीधा मार दिया। जयडन सील्स भी बड़े शॉट खेलने की कोशिश में 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर कुलदीप यादव को सीधा कैच थमा बैठे और इसी के साथ वेस्टइंडीज की पारी 146 रनों पर सिमट गई।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular