Monday, December 22, 2025
More

    भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने बहरीन में रचा इतिहास, 27 पदक जीते

    • लखनऊ के अबू हुबैदा ने जीता स्वर्ण, शशांक कुमार ने दो कांस्य पदक किए अपने नाम

    लखनऊ  । रघुबीर शर्मा । बहरीन में 10 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल लेवल 1 प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 पदक (3 स्वर्ण, 7 रजत और 17 कांस्य) जीतकर देश का नाम रोशन किया।

    लखनऊ के लक्ष्मण अवॉर्डी अबू हुबैदा ने पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार प्रेम कुमार आले के साथ स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। फाइनल में उन्होंने स्विट्जरलैंड के लुका ओल्गैति और इटली के यूरी फेरीगनो की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-17, 21-10 से हराया। अबू ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत को “कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा” बताया।

    वहीं, लखनऊ के शशांक कुमार ने पुरुष एकल और मिश्रित युगल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते। पुरुष एकल के सेमीफाइनल में शशांक ने जर्मनी के पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता थॉमस व्हेडरशील्ड के खिलाफ दमदार मुकाबला किया लेकिन 21-13, 15-21, 11-21 से हार गए।

    शशांक ने मिश्रित युगल में अपनी जोड़ीदार अम्मू मोहन के साथ खेलते हुए सेमीफाइनल में कांस्य पदक हासिल किया। सेमीफाइनल में उनकी जोड़ी को स्विट्जरलैंड की रिंगली ओल्गैति और कोरिया के पार्क से हार का सामना करना पड़ा।

    अबू हुबैदा और शशांक कुमार जून 2025 में होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने के लक्ष्य के साथ अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

    भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोचों और खिलाड़ियों ने इस सफलता को भारतीय खेलों में एक नया मील का पत्थर बताया। 27 पदकों के साथ भारतीय टीम ने विश्व स्तर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular