Wednesday, October 22, 2025
More

    भारतीय खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार, यूथ व जूनियर हैंडबॉल टीम की हुई घोषणा

    • तैयारियां पूरी, आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज – एशिया) शुक्रवार से
    • हैंडबॉल के महामुकाबले की पूर्व संध्या पर टीमों ने पसीना बहाकर की तैयारियों की परख

    लखनऊ। हैंडबॉल की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल चैंपिनशिप आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज – एशिया) के लिए मेजबान भारत सहित चार देशों के हैंडबॉल के सितारे लखनऊ पहुंच चुके है।हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयेजित चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान की टीमों ने अभ्यास कर अपनी तैयारियों की परख की। वही मेजबान भारत की यूथ व जूनियर टीम ने भी कोर्ट पर पसीना बहाकर इस फेज में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की हुंकार भरी।इस चैंपियनशिप के मैच 3 से 7 जनवरी 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में खेले जाएंगे।

    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप की तैयारिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए अनिवार्य टैरा फ्लेक्स के कोर्ट को भी बिछा लिया गया है। इस चैंपियनशिप के लिए मेजबान भारत सहित बांग्लादेश, कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान की यूथ व जूनियर टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है।मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 व जूनियर अंडर-20 टीमों की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

    भारतीय यूथ टीम के मुख्य कोच उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद व हेड ऑफ डेलीगेशन उत्तर प्रदेश के ही अमित पाण्डेय बनाए गए है।भ्रारतीय यूथ टीम में उत्तर प्रदेश के सुयश अवस्थी व मनीष यादव जबकि भारतीय जूनियर टीम में उत्तर प्रदेश के ज्ञान गौरव प्रकाश व मानवेंद्र यादव शामिल किए गए है। इस चैंपियनशिप के पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे।

    शुक्रवार 3 जनवरी को खेले जाने वाले मैच

    • बांग्लादेश बनाम कजाखिस्तान (यूथ) दोपहर 2 बजे
    • बांग्लादेश बनाम कजाखिस्तान (जूनियर) शाम 4 बजे
    • भारत बनाम उज्बेकिस्तान (यूथ) शाम 6 बजे
    • भारत बनाम उज्बेकिस्तान (जूनियर) रात 8 बजे

    भारतीय यूथ टीम :
    अंशु, सुयश अवस्थी, प्रवीण गिल, आर्यन मलिक, नवदीप, नवीन कुमार, पीयूष सिंह, अरुमुगम रमन, रवि, रोहित, ध्रुव सेठ, कर्तव्य प्रताप सिंह, महेंद्र पाल सिंह, मनीष यादव, मुख्य कोच : मोहम्मद तौहीद, कोच : विष्णुवर्द्धन, हेड ऑफ डेलीगेशन : अमित पाण्डेय।

    भारतीय जूनियर टीम :
    नयन शेखावत, ज्ञान गौरव प्रकाश, जसप्रीत सिंह, राहुल, अजय मोयाल, मनदीप, करन, शशिकांत जाधव, सचिन बनोथ, मानवेंद्र यादव, मोहित, रजनीश कुमार, कार्तिकेयन रवि, सौरभ शर्मा, मुख्य कोच: अनूप सिंह, कोच : प्रियदीप सिंह, हेड ऑफ डेलीगेशन : मुकेश मान।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular