Saturday, October 25, 2025
More

    इंडियन इलेवन की रोमांचक 5 रन से जीत: मनु राजा और बृजेंद्र त्रिपाठी की शानदार पारी

    • 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग
    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनु राजा (46 रन, 1 विकेट) के आलराउंड खेल व बृजेंद्र त्रिपाठी (81) के अर्धशतक से इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को रोमांचक मैच में 5 रन से पराजित किया।
    जीसीआरजी ग्राउंड पर कूह स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।  इंडियन इलेवन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
    सलामी बल्लेबाज अजय कुमार (28) व रचित शुक्ला (10) ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद बृजेंद्र त्रिपाठी ने 86 गेंदों पर 7 चौके व दो छक्के से 81 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मनु राजा ने 41 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से उपयोगी 46 रन  जोड़े। बृजेंद्र व मनु ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की शतकीय साझेदारी की।
    कूह स्पोर्ट्स से रूद्र पी.सिंह व अनिकेत सिंह ने दो-दो जबकि मो.शाहिद व शशांक मेहरोत्रा ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब रोमांचक मैच में नौ विकेट पर 196 रन ही बना सका और जीत से मात्र 5 रन दूर रह गया। टीम ने 16 रन के कुल स्कोर पर शुरुआती दो विकेट गंवा दिए।
    मध्यक्रम में धर्मवीर ने 50 गेंदों पर 1 चौके व 4 छक्के से 53 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया। रूद्र पी.सिंह ने नाबाद 27, हिमांशु द्विवेदी ने 26, शशांक मेहरोत्रा ने 24 व विवेक सिंह ने 13 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
    इंडियन इलेवन से मो.हाशिम ने 7 ओवर में 56 रन, कृष्णा यादव ने 7 ओवर में 38 रन व अनुज कुमार सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। उदय प्रताप व मनु राजा को एक-एक विकेट मिले।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular