नागपुर I भारत – ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपने पहली पारी में 400 रन बनाकर आलआउट हो गयी।इसके साथ ही भारतीय टीम को 223 रन की बढ़त मिल गयी है।ऑस्ट्रेलिया ने पारी 177 रन बनाये थे।
अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जमाते हुए 120 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पैट कमिंस को दो और नॉथन लायन को एक विकेट मिला।
400 up for #TeamIndia ?
Live – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/rgahexMTY6
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
तीसरे दिन भारत की शुरुआत 321/7 के स्कोर से हुई थी, शुरुआत में ही रवींद्र जडेजा का विकेट गिर गया लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, पहले मोहम्मद शमी और बाद में मोहम्मद सिराज ने अक्षर का बखूबी साथ दिया मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने 47 बॉल में 37 रन बनाए. इसमें 2 चौके, 3 छक्के शामिल रहे , टॉड मर्फी की बॉल पर मोहम्मद शमी कैच आउट हुए I