Saturday, July 19, 2025
More

    धूमधाम से केक काट कर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

    लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नगराम के बहरौली का मजरा भवानी बक्स पुरवा गांव में महिलाओं द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ बालिका दिवस मनाया गया।
    इस अवसर पर बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रेक थ्रू संस्था की अंजलि वर्मा, पूनम व शिवानी वर्मा सहित गांव की स्नेहा,नैंसी,खुशी,सोनम,महक,राधा,आरूही,पूजा,आराध्या,बिट्टो,नीतू,जितेन्द्र पवन व  लवकुश समेत दर्जनों की संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular