लखनऊ। शिवा सिंह की धारदार गेंदबाजी (4 विकेट) के बाद मैन ऑफ द मैच अद्वितीय दुबे (नाबाद 87,32 गेंद, 10 चौके व 7 छक्के) की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने 21 वीं बाबू बनारसीदास क्रिकेट लीग डिवीजन सी के लीग मुकाबले में दिव्युग आश्रम को 10 विकेट से मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की।
क्रिएटर्स ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिव्युग आश्रम की टीम निर्धारित 32.4 ओवर में मात्र 112 रन पर सिमट गई। दिव्युग आश्रम की ओर से सर्वाधिक 32 रन सात्विक बिंद ने बनाए। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की घातक गेंदबाजी में शिवा सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। जबकि जितेंद्र कुमार को 2 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 9.1 ओवर में 116 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया। सोहैल अख्तर ने 24 गेंदों पर 24 रन और अद्वितीय दुबे ने 32 गेंदों पर 10 चौके व सात छक्के की मदद से नाबाद 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

