Thursday, October 23, 2025
More

    इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने जीता खिताब

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अर्जुन सिंह (79) व प्रणव चड्ढा (75) के अर्धशतकीय प्रहारों से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने डा.अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में आरकेबी क्रिकेट क्लब को 174 रन से हराकर खिताब जीत लिया।

    • डा.अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आरकेबी क्लब को 174 रन से दी शिकस्त

    एसएआर क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 295 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज प्रबल मौर्या (45 रन, 53 गेंद, 6 चौके) व अर्जुन सिंह (79 रन, 72 गेंद, 11 चौके) ने पारी की शुरुआत की। वहीं प्रणव चड्ढा ने 55 गेंदों पर 7 चौके से 75 रन का योगदान किया।

    जवाब में आरकेबी क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सका। टीम से शुभम राजवर (43) व आलोक कुमार सिंह (35) ही टिक कर खेल सके। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से अद्विक राजवीर व यश गुप्ता ने 2-2 विकेट चटकाए।

    प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सत्यम यादव (एसएमआर क्लब), सर्वश्रेष्ठ बैटर सौरव वर्मा (सीएसडी सहारा बीकेटी), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रितेश (आरकेबी क्लब) व सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर विख्यात मिश्रा (आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक प्रणव चड्ढा (इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब) चुने गए।

    समापन समारोह में टूर्नामेंट सचिव अभिजीत सिन्हा, सीएएस के निदेशक राकेश सिंह व पूर्व रणजी क्रिकेटर अभिनव दीक्षित ने पुरस्कार वितरित किए।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular