Thursday, October 23, 2025
More

    प्रथम नॉर्थ ज़ोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट में दिखेगा अंतर्राष्ट्रीय सितारों का जलवा

    लखनऊ। ध्रुव शारदा, हर्षवर्धन शारदा, शेख अब्दुल हामिद और मोहनलाल सहित कई स्टार खिलाड़ी आगामी 9 जून से आयोजित प्रथम नॉर्थ ज़ोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगे।चार दिवसीय इस टूर्नामेंट की मेजबानी उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) को मिली है, जिसका आयोजन 9 जून से 12 जून, 2025 तक लखनऊ के लुलू मॉल स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में किया जा रहा है।

    प्रथम नॉर्थ ज़ोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट 9 से 12 जून तक

    यूपीटीबी के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर भारत के चार राज्यों के 48 खिलाड़ी दिखेंगे जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होंगे।उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि खेल भावना और युवा प्रतिभा को मंच देने का अवसर है, जहां देश के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ देखना गौरव की बात होगी।

    उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में एशियन टेनपिन बालिंग चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक विजेता ध्रुव शारदा, उनके पिता तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन व भारतीय बॉलिंग का प्रमुख चेहरा हर्षवर्धन शारदा, कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन मोहनलाल, और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2002 में भारत को बॉलिंग में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी शेख अब्दुल हामिद भी एक्शन में दिखेंगे। टूर्नामेंट में दर्शकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular