Saturday, June 14, 2025
More

    आईपी एकेडमी ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, हॉर्नर कॉलेज को दूसरा स्थान

    लखनऊ। यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं जिला/ इंटरस्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आईपी एकेडमी ने 18 स्वर्ण, 12 रजत व 13 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीती। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, 11 रजत व 1 कांस्य के साथ हॉर्नर कॉलेज की टीम उपविजेता रही।

    विजेताओं को विजेताओं को यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व लामार्टिनियर बॉयज कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक ऐवरेट ने किया जबकि हॉर्नर कॉलेज की प्रधानाचार्या के डॉ माला मेहरा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। चैंपियनशिप के दौरान केजीएमसी के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बच्चों को स्पोर्ट्स इंजरी से बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी।

    • 21वीं जिला/ इंटरस्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

    यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता आगामी उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। आयोजन सचिव अमय चौहान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों एवं क्लब के 260 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पे यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रज़ा हुसैन व कोषाध्यक्ष हिना हबीब भी मौजूद रहे।

    चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार हैं:-

    प्राची गौतम, एलिजा अहसान फातिमा, अनन्या पाटिल, यशस्वी पाण्डेय, वरुण मिश्र, अर्णव आनंद, प्रिंस अनमोल रजक, अविरल गुप्ता, गौरव कनौजिया, हिमांशु कनौजिया, साबिन (हॉर्नर कॉलेज)

    आराधना दुबे, संस्कृति शुक्ला, सावनी सिंह, रियांश शुक्ला, कुंवर यशवीर, कृष्वीर प्रताप सिंह, शताक्षी कनौजिया, सैयद अंजार यूसुफ, आस्था यादव, रूही त्रिपाठी, लक्ष्मी चौधरी, हर्षिता सिंह, सिद्धि तिवारी, सौम्या सिंह, मयंक यादव, (आईपी एकेडमी)वेदांत दीक्षित, वीर प्रताप बाजपेयी, शौर्य प्रताप सिंह, ओमांश सहाय, आंशिक वर्मा, अभिनव वर्मा, शिखर श्रीवास्तव (एलपीएस) रेहान, मोहम्मद अल्ताफ ( पेपर मिल क्लब), अकीरा, याशी मिश्रा, काव्य दिवाकर (सीएमएस) , तृषा श्रीवास्तव (आरएलबी), अबीशा जहां ( एमिकस एकेडमी)।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular