लखनऊ। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (73) अर्धशतक और मार्क वुड (4 ओवर-14-5 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया.
इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट खोकर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में जवाब में दिल्ली 143 रन ही बना सकी. शनिवार को मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 73 रनों तेज पारी खेली.
When fiery pace meets explosive batting ??
In conversation with Fifer star @MAWood33 and memorable IPL debutant Kyle Mayers post @LucknowIPL's opening win of the season ???? – By @ameyatilak
Full Interview ?? #TATAIPL | #LSGvDChttps://t.co/1rpzrbH1nP pic.twitter.com/NtKrDvy9B0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
उन्होंने 2 चौके व 7 छक्के जड़े. मेयर्स को 14 रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था. इसके अलावा स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रन और आयूष बडोनी ने 7 गेंदों पर 2 छक्कों से 18 रन की तेज पारी खेली. दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाये.
चेतन सकारिया को भी 2 विकेट जबकि अक्षर पटेल व कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले. जवाब में दिल्ली के पास वुड की घातक गेंदबाजी का जवाब नहीं था. वुड ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर पांच विकेट लिये. दिल्ली से डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों पर सबसे ज्यादा 56 रन बनाये.
In the air & taken!⚡️⚡️@Avesh_6 gets #DC captain David Warner as @LucknowIPL get closer to victory!
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/NIuyrFNu3F
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
दिल्ली के लिये 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पृथ्वी शॉ और वॉर्नर ने तेज़ शुरुआत करते हुए चार ओवर में 40 रन जोड़ लिये, हालांकि पांचवें ओवर में वुड ने शॉ और मिचेल मार्श को लगातार गेंदों पर बोल्ड करते हुए मात्र दो रन दिये.
उन्होंने अपने अगले ओवर में सरफ़राज़ ख़ान को चार रन पर आउट किया. दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में 84 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने 16वें ओवर में अमन खान और वॉर्नर को आउट कर दिया.