ITF वर्ल्ड टूर एवगेनी डॉन्सक्वॉय और यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा व सिद्धार्थ रावत भी अगले दौर में
लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी (इकाना स्टेडियम) में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ ITF 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के मुख्य दौर के मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया है। यूपी के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने भी अपने प्रतिद्वंदी रुशिल खोसला को 7-6(2),6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। इसी तरह यूपी के ही सिद्धार्थ रावत ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है।
उन्होंने ITF के मुख्य ड्रॉ में भारत के ही इश्हाक इकबाल को हरा दिया। इसके अलावा भारत के खिलाड़ी करन सिंह ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए सातवीं वरियता प्राप्त जापान के शूचि सेकीगुची को सीधे सेट में 6-3,6-4 से हराया। इसी तरह मनीष सुरेश कुमार,ऋषभ अग्रवाल ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है।
भारत के डेविस कप खिलाड़ी ओर पांचवी वरीयता प्राप्त शशिकुमार मुकुंद ने नीदरलैंड्स स्टिन पेल को सीधे सेटों में 6-4,6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। बुधवार को ITF के एक रोचक मैच में एवगेनी डॉन्सक्वॉय ने भारत के दिग्विजय प्रताप सिंह को तीन सेट तक खिंचे मुकाबले में 6-2,2-6,7-5 से हरा दिया। दिग्विजय ने दूसरे और तीसरे सेट में शानदार खेल दिखाया पर डॉन्सक्वॉय का अनुभव उन पर भारी पड़ा। डॉन्सक्वॉय दुनिया के 65वें रैंक की खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने पहले महान खिलाड़ी रोजर फेडरर को भी हराया है।
ITF मैच के दौरान दूसरी वरियत प्राप्त अमरीका के ओलिवर क्रॉफोर्ड ने कड़े मुकाबले में ब्रिटेन के जॉर्ज लोफहैगन को 2-6,6-3,6-3 से हरा कर प्री क्वार्टर में अपनी जगह बना ली है। इसी तरह एक अन्य मुकाबले में जापान के यूसूके ताकाहाशी ने भारत के अभिनव संजीव शनमुगम को कड़े मुकाबले में 6-0,5-7,7-6(4) से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। पहले सेट के बाद के अभिनव ने शानदार खेल दिखाकर मैच को तीसरे सेट में टाइब्रेक तक खींचा पर ताकाहाशी के आगे टिक नहीं सके।
ये भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ITF वर्ल्ड टूर का उद्घाटन किया
आस्ट्रेलिया के ब्लेक इलिस ने यूपी के यश चौरसिया के ड्रीम रन को खत्म कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।युगल मुकाबलों में पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी और पूर्व ओलंपियन विष्णु वर्धन और काजकिस्तान ग्रिगोई लोमाकिन की जोड़ी ने अपने अपने प्रतिद्वंदी रुशिल खोसला और हेमंत कुमार की जोड़ी को आसानी से 6-1,6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा ITF में चार भारतीय जोड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।