Saturday, July 12, 2025
More

    जयपुर पुलिस कमिश्नर श्याम नगर थाने में 14 जून को करेंगे जनसुनवाई,समस्याओं का तुरंत निस्तारण

    जयपुर। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने और परिवादियों को तुरंत राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ शनिवार 14 जून को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक श्यामनगर पुलिस थाने में जनसुनवाई करेंगे।

    जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण ललित किशोर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला, मानसरोवर एवं वैशाली नगर समेत संबंधित थानाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

    इस दौरान पुलिस थाना श्याम नगर, सोडाला, महेश नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर, वैशाली नगर, करणी विहार एवं चित्रकूट क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है।

    बताते चलें की इससे पूर्व पुलिस कमिश्नर ने शिप्रापथ (जयपुर दक्षिण), कानोता (जयपुर पूर्व), करधनी (जयपुर पश्चिम), विद्याधर नगर (जयपुर उत्तर), शिवदासपुरा (जयपुर दक्षिण), बगरू (जयपुर पश्चिम), चौमू (जयपुर पश्चिम), प्रताप नगर (जयपुर पूर्व), जयसिंहपुरा खोर (जयपुर उत्तर) जवाहर सर्किल (जयपुर पूर्व), वैशाली नगर (जयपुर पश्चिम), मुहाना (जयपुर दक्षिण), आमेर (जयपुर उत्तर) महेश नगर (जयपुर दक्षिण), जामडोली (जयपुर पूर्व) एवं झोटवाडा (जयपुर पश्चिम) थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular