Wednesday, October 22, 2025
More

    सुल्तानपुर की नयी डीएम बनीं जसजीत कौर, रवीश गुप्ता को मिली ये नयी जिम्मेदारी

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया। गौतमबुद्धनगर,सुलतानपुर,जौनपुर,शामली और बलिया के जिलाधिकारी बदले गये हैं, जबकि महाराजगंज और प्रयागराज में नये मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया हैIइसमें नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग शासन को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग व आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग शासन की जिम्मेदारी दी गई हैI राजेश कुमार स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव शासन अपर निदेशक व राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय को प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया हैI

    प्रमोद कुमार उपाध्याय अपर महानिरीक्षक निबंधन को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है और प्रणय सिंह आईएएस को अपर आयुक्त (प्रशासन) बनाया गया हैI

    जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को जिलाधिकारी सुल्तानपुर, निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश अनुज कुमार झा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया हैI इसके साथ ही रवींद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकारण गौतमबुद्धनगर को जिलाधिकारी शामली बनाया गया हैI बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को प्रभारी आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया हैI रवींद्र कुमार विशेष सचिव आबकारी विभाग शासन को जिलाधिकारी बलिया बनाया गया हैI वहीं, संतोष कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज और अक्षत वर्मा मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की जिम्मेदारी मिली हैं I
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular