Wednesday, October 22, 2025
More

    जौनपुर के परिवार ने बनाया राम मंदिर का भव्य मॉडल, महाकुंभ में श्रद्धालु करेंगे दर्शन

    जौनपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस बार महाकुंभ में जौनपुर के कलाकार राजकुमार कसेरा और उनके परिवार की कड़ी मेहनत और हुनर को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने राम मंदिर का एक भव्य मॉडल तैयार किया है, जिसे महाकुंभ में प्रदर्शित किया जाएगा।

     जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार कसेरा ने अपने परिवार के साथ मिलकर राम मंदिर का यह मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल 6 फीट ऊंचा, 8 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा है। इसे प्लाई, थर्माकोल और मोती का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस भव्य मॉडल को बनाने में करीब 10 दिन का समय लगा और लगभग 15 हजार रुपये का खर्च आया।

    ये भी पढ़ें : आकाश से ऊंची है सनातन की परंपरा : मुख्यमंत्री योगी

     राजकुमार ने बताया कि प्रयागराज में अखाड़ा समिति के अनुरोध पर उन्होंने यह मॉडल तैयार किया। इसे अब महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। श्रद्धालु इस भव्य मॉडल के माध्यम से राम मंदिर की सुंदरता और कलाकार की मेहनत का अनुभव कर सकेंगे।

     राजकुमार और उनके परिवार ने दिन-रात मेहनत करके यह मॉडल तैयार किया। उनके मुताबिक, यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी कलाकारी महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में प्रदर्शित हो रही है। परिवार अब एक और राम मंदिर मॉडल तैयार कर रहा है, जिसे भी कुंभ मेले में भेंट किया जाएगा। राजकुमार ने सभी लोगों से महाकुंभ में संगम स्नान करने और मेले की भव्यता का आनंद लेने की अपील की है।

     महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, और इस बार राम मंदिर का यह भव्य मॉडल मेले का एक खास आकर्षण होगा। यह मॉडल न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि जौनपुर की कला और संस्कृति को भी दर्शाएगा।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular