Friday, November 14, 2025
More

    स्वागतम वेब पोर्टल पर सीधे मिल सकेंगे जोधपुर पुलिस आयुक्त से

    जयपुर। जोधपुर में पुलिस आयुक्तालय ने आगन्तुकों से मुलाकात की प्रक्रिया को और आसान, पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए ‘स्वागतम’ वेब पोर्टल की शुरुआत की है। इसका औपचारिक उद्घाटन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

    नए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान के पदभार ग्रहण करने के बाद शुरू किए गए इस नवाचार से नागरिक अब ऑनलाइन या कार्यालय में पंजीकरण कर अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। पोर्टल के जरिये पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तों और विभिन्न शाखा प्रभारियों से मिलने का समय तय किया जा सकेगा।

    भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत वर्ष 2019 में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित यह क्लाउड-आधारित पोर्टल सरकारी कार्यालयों में आगन्तुक प्रबंधन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का अभिनव प्रयास है। इसका उद्देश्य मुलाकात प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और कुशल बनाना है, जिससे नागरिकों को लम्बी कतारों और समय की बर्बादी से बचाया जा सके।

    ऐसे होगा पंजीकरण

    आगन्तुक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्वीकृति के बाद मिलने का समय और स्थान ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा। वहीं, कार्यालय आने पर रिसेप्शन पर आगन्तुक का विवरण, फोटो, पहचान पत्र आदि दर्ज कर पंजीकरण रसीद दी जाएगी।

    वर्तमान में इसे जोधपुर में प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया है, और 15 अगस्त से इसे आधिकारिक रूप से शुरू किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular