लखनऊ।11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए कलारीपयटटू एसोसिएशन द्वारा संचालित केंद्रो पर पूर्व अभ्यास किया गया। एसोसिएशन प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि कलारिपयट्टू में योग की तरह मानसिक एकाग्रता और कई शारीरिक मुद्राओं का उपयोग किया जाता है।
जिसका खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं परंतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केदो पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ में कल जॉगर्स पार्क , आईआईएम रोड, अरबिंदो पार्क इंदिरा नगर और राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में खिलाड़ी एकत्रित होकर योग कार्यक्रम में शामिल होंगे।