Saturday, August 30, 2025
More

    आदर्श के शतक और शुभम की घातक गेंदबाजी से कानपुर ने काशी को 128 रनों से रौंदा 

    लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए यूपीटी20 लीग सीजन 3 के 19वें मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए काशी रुद्रास को 128 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया है। मैन ऑफ द मैच आदर्श सिंह की नाबाद 113 रनों की तूफानी शतकीय पारी और शुभम मिश्रा की कहर बरपाती गेंदबाज़ी (6 रन देकर 5 विकेट) ने टीम की दूसरी जीत को बेहद यादगार बना दिया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की शुरुआत कमजोर रही और शुरुआती 10 ओवरों में टीम का स्कोर केवल 54/2 था। इसके बाद आदर्श सिंह ने खेल की तस्वीर बदल दी। उन्होंने मात्र 51 गेंदों में शतक जड़ा और नाबाद 113 रन बनाए।

    उनकी विस्फोटक पारी में 12 छक्के और 10 चौके शामिल रहे। फैज अहमद ने 22 रनों का योगदान दिया और आदर्श के साथ 139 रनों की साझेदारी कर टीम को 20 ओवर में 198/3 तक पहुंचाया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। कप्तान करण शर्मा पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए और बाकी बल्लेबाज भी टिक नहीं पाए। शुभम मिश्र ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट चटका दिए।

    उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने काशी रुद्रास की पूरी टीम 15.3 ओवर में केवल 70 रन पर धराशाही हो गई। और इस तरह कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपीटी20 लीग में 128 रन की एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular