- लीग के 7 वें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर
लखनऊ, खेल संवाददाता। यूपीटी20 लीग के सातवें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने रोमांचक अंदाज़ में कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ फाल्कन्स के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने संतुलित प्रदर्शन किया, वहीं कानपुर को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी।लखनऊ की ओर से किशन कुमार सिंह ने घातक गेंदबाज़ी की और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ फाल्कन्स ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर आराध्या यादव तथा समर्थ सिंह ने पांच ओवर में 41 रन जोड़ दिए। हालांकि पावरप्ले के दौरान दोनों पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रियम गर्ग और मोहम्मद सैफ ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 89 रन की अहम साझेदारी की।
गर्ग ने 40 गेंदों पर 69 रन ठोके जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं सैफ ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में भी गर्ग का बल्ला चलता रहा और उन्होंने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाज़ी में कानपुर की ओर से विनीत पंवार ने 3 और शुभम मिश्रा ने 2 विकेट झटके।
आदर्श सिंह 81 रन की जुझारू पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम की उम्मीदें एक बार फिर सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह पर टिकी थीं। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले आदर्श ने इस बार भी शानदार खेल दिखाया और 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। पावरप्ले तक कानपुर ने 54 रन बना लिए थे लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।
यशु प्रधान ने 27 रन बनाए लेकिन 30 गेंदें खर्च कर दीं। कप्तान समीर रिज़वी ने भी तेजी से खेलने की कोशिश की मगर 21 रन बनाकर आउट हो गए। नतीजा यह हुआ कि आदर्श के बावजूद टीम लक्ष्य से पीछे रह गई।
किशन ने आदर्श को आउट कर पलटा मैच
लखनऊ के गेंदबाज़ किशन कुमार सिंह सबसे प्रभावी साबित हुए। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने ही आदर्श सिंह की पारी को भी खत्म किया। इसके अलावा विप्रज निगम और बाकी गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की, जिससे कानपुर को तेज़ रन नहीं मिल पाए।

अंक तालिका में 4 अंक के साथ लखनऊ दूसरे पायदान पर
इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन्स ने तीन मैचों में से दो जीत हासिल कर 4 अंक जुटाए और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए। वहीं कानपुर सुपरस्टार्स की स्थिति और भी खराब हो गई है। उन्हें लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है और अभी तक खाता भी नहीं खुल पाया है।

