लखनऊ। इकाना स्टेडियम में शनिवार को यूपी टी20 लीग सीजन-3 के लीग मुकाबले में मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रास के बीच दिन का पहला मैच खेला जा रहा। वहीं मेरठ मारविक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने करन शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। करन शर्मा ने केवल 54 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल है।
काशी रुद्रास की शुरुआत तेज रही, ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए लेकिन वे ज़ीशान अंसारी के हाथों कैच होकर विजय की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद करन शर्मा और उवैस अहमद के बीच 131 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। उवैस अहमद ने भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें : UP T20लीग : करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को दिलाई रोमांचक जीत
पारी के अंत में उपेंद्र यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने कुल 20 ओवर में 224 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हो सकता है।
गेंदबाज़ी की बात करें तो मेरठ मारविक्स के गेंदबाज़ संघर्ष करते नज़र आए। ज़ीशान अंसारी ने 3 ओवर में 55 रन दिए, वहीं साहब युवराज सिंह ने 2 ओवर में 32 रन खर्च किए। विजय ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।