लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव के पण्डाल में रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन और मुशायरे ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शानदार आयोजन का शुभारंभ निशा सिंह नवल की सुमधुर वाणी से हुआ, जिसके बाद कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गणेश ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से महोत्सव में रंग भर दिए। पण्डित बेअदब लखनवी, डॉ. शरद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी ‘आशु’, कृष्णा नन्द राय, रंगोली पण्डित, अरविन्द रस्तोगी, संजय मल्होत्रा ‘हमनवा’, भारती अग्रवाल ‘पायल’, गायत्री जोशी, महिमा तिवारी, प्रिया सिंह, अनुजा मिश्रा, सौरभ मिश्र समेत कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं और गजलों से श्रोताओं का दिल जीता।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट और प्रगति इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में हनु श्री ट्रस्ट, एसके डांस अकैडमी और स्टेप वन डांस अकैडमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से महोत्सव को और भी रोमांचक बना दिया। एसके डांस क्रिएशन और स्टेप वन डांस अकैडमी के जूनियर और सीनियर कलाकारों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी।
विशेष रूप से डॉ. आकांक्षा रस्तोगी के गाए गए गीत “दीवाना लेकर आया” और “दम मारो दम” ने महोत्सव में मस्ती और उत्साह का माहौल बना दिया।
महोत्सव के इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों और दर्शकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के अनुज श्रीवास्तव, डीजीपी कार्यालय से जितेंद्र सिंह और मेदांता अस्पताल के डॉ. आशीष द्विवेदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महोत्सव के इस अद्भुत आयोजन ने स्थानीय कला और संस्कृति को एक नया मंच प्रदान किया और श्रोताओं को भरपूर आनंद और मनोरंजन का अवसर दिया।