Saturday, July 5, 2025
More

    ‘खेलो इंडिया’ खिलाड़ियों को तलाशता भी है और निखारता भी है : अनुराग ठाकुर

    लखनऊ । राजधानी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का लोगो, मैस्केट और थीम सॉन्ग को लांच किया।इसके साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से 25 मई से होने वाली इस प्रतियोगिता की रिले मशाल को प्रज्वलित करते हुए रवाना किया। लखनऊ सहित तीन अन्य जिलों में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 200 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

    प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में और समापन समारोह वाराणसी में 3 जून को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक साथ कहा, ‘खेलो इंडिया खेलो दुनिया से अपना हक ले लो।’

    आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले जो  दंगों के लिए जाना जाता था अब वो  खेलो के दंगल के लिए जाना जाता है।श्री ठाकुर  ने कहा कि खेलो इंडिया जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया था यह खिलाड़ियों को सिर्फ तलाशता ही नही है बल्कि तराशता भी है।श्री ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में खेलो इंडिया का सेंटर बनेगा।

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी भारत कहीं भी मेडल जीतेगा, तो उसमें उत्तर प्रदेश का योगदान जरूर होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि  कुछ दिन पहले ही हमने खेलो इंडिया लॉन्च का 5 वर्ष पूरा किया है जो बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीतने का भी काम किया है और आज मैं यह कह सकता हूं कि  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का तीसरा सबसे बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है।

    जिस तरह से यहां पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा देने का काम किया है और अब खेलो इंडिया गेम्स कि मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है, तो मैं कह सकता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के किसी भी कोने में मेडल भारत जीता करेगा तो उत्तर प्रदेश का उसमें बहुत बड़ा योगदान होगा।

    केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के लिए 3200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो और ओलंपिक में मेडल जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर आगे बढ़ा सकें।अंत में श्री ठाकुर ने युवाओं और खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि “जीतू” के लिए खेलें और पेरिस ओलंपिक तक जाए।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 साल में भारत प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ा है. भारत के प्रति दुनिया की धारणा बदली है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ने भी माहौल बदला है।

    खेलो को पहले समय की बर्बादी मानते थे। भारत ने हमेशा खेलों को महत्व दिया है. खेलों से व्यक्ति स्वस्थ रहता है. खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट भी उसका हिस्सा है। यूपी के हर जनपद में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. हर वार्ड और ग्राम पंचायत में भी मैदान हैं।सीएम ने कहा, ‘युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को स्पोट्स किट उपलब्ध करवाई जा रही है। मैं भारत सरकार को भरोसा दिलाता हूं कि खेलो इंडिया के तहत शानदार आयोजन होंगे। हमारी पूरी टीम इसके लिए तैयार है।

    इस मौके पर राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, खेल निदेशक आरपी सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular