लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपहरण हुई युवती शुक्रवार सवेरे पड़ोसी के घर में रस्सी के सहारे बंधक बनी पुलिस को बरामद हुई। पुलिस ने युवती को लेकर थाने आई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अपहरण का केस पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज किया है।
यह भी पड़े- विवाद से बचने के लिये इलेक्ट्रिक आटोरिक्शा का किराया भी निर्धारित हो
रहीमाबाद थाना क्षेत्र की एक गांव की पीड़िता की मां ने रहीमाबाद थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गुरुवार देर रात उसकी बेटी का अपहरण दबंगों ने कर लिया। उसकी भनक लगते ही उसने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी बेटी की छानबीन शुरू की, लेकिन युवती का सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोस के घर में बेटी रस्सी के सहारे बंधक बनी बरामद हुई।
यह भी पड़े-जीवन रक्षक सरकारी एम्बुलेंस का हो रहा दुरुपयोग
तहरीर के आधार पर एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम ने जांच पड़ताल की जिसके बाद पांच आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार सहित अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। एसीपी वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।