Monday, November 24, 2025
More

    किसना डायमंड का प्रदेश में 20वा एक्सक्लूसिव शोरूम फर्रुखाबाद में हुआ शुभारंभ

    फर्रुखाबाद। भारत की अग्रणी डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड किसना ने उत्तर प्रदेश में अपने 20वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ फर्रुखाबाद में किया। यह नया शोरूम शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित है और ग्राहकों को किसना की प्रीमियम डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी की विस्तृत श्रृंखला का अनुभव प्रदान करेगा। यह लॉन्च उत्तर प्रदेश में ब्रांड की निरंतर बढ़ती उपस्थिति और ग्राहक विश्वास का प्रतीक है।

    इस अवसर पर श्री घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप, ने उपस्थित होकर शोरूम का उद्घाटन किया।श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा उत्तर प्रदेश हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और फर्रुखाबाद में इस एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन हमारे उस संकल्प को मजबूत करता है कि हम हर घर तक किसना की विश्वसनीय, आकर्षक और किफायती ज्वेलरी पहुँचाएं। हमारी सोच ‘हर घर किसना’ भारत के हर परिवार को डायमंड ज्वेलरी की सुंदरता और विश्वास से जोड़ने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

    किसना के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने कहा: “फर्रुखाबाद में शोरूम की शुरुआत हमारे विस्तार के सफर में एक और महत्वपूर्ण कदम है। त्योहारों के इस सीजन में हम ग्राहकों को नए और ट्रेंडी डिज़ाइनों के साथ सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स श्री धीरज गुप्ता एवं मोहित गुप्ता ने कहा किसना जैसी प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। फर्रुखाबाद के लोगों के लिए यह शोरूम उच्च गुणवत्ता और आकर्षक डिज़ाइनों वाली ज्वेलरी का नया गंतव्य बनेगा, जो उनके हर उत्सव को और भी यादगार बनाएगा।

    त्योहारों के अवसर पर किसना दे रहा है विशेष ऑफर्स:डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75% तक की छूट
    गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूटICICI बैंक कार्ड्स पर 5% अतिरिक्त तात्कालिक डिस्काउंट
    ग्राहक ‘Shop & Win’ कैंपेन में भाग लेकर 1000+ स्कूटर और 200+ कारें जीतने का मौका भी पा सकते हैं।
    समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए किसना ने लॉन्च के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप, भोजन वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular