Thursday, November 13, 2025
More

    कूह स्पोर्ट्स क्लब ने बहराइच को हराया, फाइनल में पहुंची टीम

    लखनऊ। जीसीआरजी  ग्राउंड पर खेले गए फर्स्ट स्टेट लेवल क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कूह स्पोर्ट्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए  बहराइच को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। मैच का टॉस कूह स्पोर्ट्स क्लब ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए  बहराइच की टीम निर्धारित 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान देवाशीष ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रन, जबकि रईमान अली ने 16 गेंदों पर 21 रन और शहज़ाद अहमद ने 16 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया। कूह  स्पोर्ट्स क्लब की ओर से विवेक सिंह ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं अनिकेत सिंह को 2 और आदित्य सिंह को 1 सफलता मिली।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी कूह स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 121 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में आर्यन चौधरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर नाबाद 68 रन, जबकि विवेक सिंह ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। मोहम्मद उस्मान ने भी 9 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया।

    डीसीए बहराइच की ओर से तुषार सोनी, देवाशीष और अमन पेश्वन को एक-एक विकेट मिला। मैच के निर्णायक क्षणों में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले विवेक सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular