Friday, November 14, 2025
More

    सब जूनियर खो-खो में केवि आइआइएम की बालक और बालिका टीम चैंपियन

    लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय आइआइएम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर अंडर-14 बालक और बालिका प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को बालिका वर्ग के फाइनल में केवि आइआइएम ने बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज को 9- 2 अंक से पराजित किया। बालक वर्ग में केवि आइआइएम ने सर्वाधिक अंक लेकर का शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। लखनऊ जिला खो खो संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने पुरस्कार वितरण किया।

    प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में केवि आइआइएम ने बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज को 35- 0 से बक्शी का तालाब इंटर कालेज ने द विश्रामम स्कूल को 18- 8 से हराया। बालक वर्ग में केवि आइआइएम चैंपियन बना जबकि बीकेटी इंटर कालेज दूसरे और विश्रामम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में बीकेटी इंटर कालेज के अर्चित भगत और बालिका वर्ग में केवि आइआइएम की सृष्टि वर्मा को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

    अर्चित और सृष्टि वर्मा को दो- दो मैच में बेस्ट प्लेयर चुना गया। इनके अलावा बालक वर्ग में दिवाकर सिंह तोमर, सौरभ, ऋषिराज पाण्डेय व प्रिंस को और बालिकाओं में अनामिका रावत, शिवांगी, कामिनी, महक, रोली व नव्या को मैच का श्रेष्ठ प्लेयर चुना गया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular