लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में मजदूर तालाब में नहाने के दौरान डूब गया । इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक मौंदा गांव निवासी कढिले गौतम 42 वर्ष मजदूरी का काम करता है।
सोमवार शाम वह शराब के नशे में था, और तालाब में नहाने के लिए कूदा था। नहाने के दौरान वह तालाब में ही डूब गया। तालाब में उसके चप्पल उतराता देखकर परिजन अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन तालाब में अधिक जलकुंभी होने की वजह से परेशानियां उत्पन्न हुई और देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ ।
इंस्पेक्टर ने बताया कि कढिले गौतम शराब का आदि था और नशे में अक्सर वह तालाब में नहाने के लिए जाता था। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की मद्दत से शव की तलाश की जाएगी। उधर मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बेहाल है।