गोरखपुर। शिव राठी के शानदार नाबाद 60 गेंद पर 72 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पूर्वोत्तर रेलवे टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को आठ विकेट से हराकर पुल ए में सभी मैचों को जीत कर पहले स्थान पर रही. वहीं एक अन्य मुकाबले में सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर करो या मरो के मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दिल्ली की टीम को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त आल इण्डिया प्राईज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पुल-ए के आखिरी मुकाबले में अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे और मध्य प्रदेश की टीम के बीच खेला।
सुबह पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 30 ओवर में 9 विकेट 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। मध्यप्रदेश के वेदांत ने 37 रन, यादवेन्द्र सिंह ने 26 और समीर ने 21 रनों का योगदान दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के शिवम् दीक्षित और सौरभ कश्यप ने तीन-तीन व युवराज सिंह और सौरभ दूबे ने एक विकेट लिए। ज़बाब में पूर्वोत्तर रेलवे ने 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया।
रेलवे के लिए शिव राठी ने 72 नाबाद, शुभम चौबे ने 37 , सौरभ दूबे ने 23 रन, युवराज सिंह ने 20 रन बनाये। मध्यप्रदेश के यादवेन्द्र सिंह ने एक विकेट लिए । योगेश्वर सिंह को मैन ऑफ द मैच मिला।वहीं, सेंट एंड्रयूज कालेज पर एक महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35वे ओवर मे सभी विकेट के नुकसान पर केवल 126 रन पर सिमट गई। दिल्ली से सिद्धार्थ (25) , साहिल सिंह (17) बनाये।
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी से सावन सिंह ने सर्वधिक चार विकेट लिए । शशांक -विराज ने दो -दो व विप्राज निगम और सरीम ने एक-एक विकेट लिए।ज़वाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 26वे ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 127 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया। लक्ष्य के निखिल राव ने 35 , अंश ने 28 , चक्रधर ने 18 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के पैडी ने तीन विकेट लिए अंकुर और सिद्धार्थ ने एक एक विकेट लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के सावन सिंह को विनय राय ने दिया।