लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब 5 विकेट से विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच इलहाम शमशाद की घातक गेंदबाजी (पांच विकेट) की बदौलत बीबीडी क्रिकेट लीग डिवीजन-सी में लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब ने ओम स्पोर्ट्स क्लब को 5 विकेट से पराजित किया। इंदिरा क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओम स्पोर्ट्स क्लब की टीम 31.1 ओवर में 141 रन पर सिमट गई।
ओम स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सलामी बल्लेबाज अनुराग चौधरी ने 51 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से इलहाम शमशाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि मोहित त्रिवेदी को दो विकेट मिले।
अनुराग सिंह की संयमित पारी से आसान जीत
जवाब में लक्ष्मण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम ने संतुलित शुरुआत की। कप्तान अखिलेश कुमार ने 26 रन बनाए, इसके बाद अनुराग सिंह ने 48 रन नाबाद की पारी खेलते हुए टीम को 9.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कराकर मुकाबला अपने नाम दिलाया।

