Thursday, October 23, 2025
More

    बुद्धेश्वर मंदिर में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे एलडीए वीसी

    लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को प्रसिद्ध प्राचीनतम बुद्धेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ सहित सभी देवी देवताओं का विधिवत पूजन अर्चन किया।जिसके उपरांत विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
    एलडीए उपाध्यक्ष ने बुद्धेश्वर मंदिर दौरे विकास कार्यों में लगे अधिकारिओ से कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बुद्धेश्वर विकास महासभा के प्रधान संरक्षक रामशंकर राजपूत एवं अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा तमाम तरह की समस्याओं का जिक्र किया।
    यह भी पड़े 
    मंदिर प्रांगण में निर्माणाधीन माता सीता कुंड सरोवर मे स्वच्छ जल के पूरे वर्ष उपलब्धता एवं आवागमन के मुद्दे पर विचार रखते हुए कहा कि हमेशा कोई भी पद पर नहीं रहता कुछ वर्षों बाद सभी रिटायर हो जाएंगे, परंतु यदि पद पर रहते हुए आपको किसी नेक कार्य करने को सौभाग्य मिलता है। आपका दायित्व है कि उसे पूरी ईमानदारी एवं निश्चल भाव से करें।
    यह भी पड़े 
    वहीं पूर्व महापौर प्रत्याशी रहे भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, प्रधान संरक्षक रामशंकर राजपूत, राजेश शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं रामाधार यादव, महामंत्री एसपी पांडे, मीडिया प्रभारी सुखपाल सिंह सहित मंदिर कमेटी के कार्यों की प्रशंसा की‌।
    उल्लेखनीय है मंदिर के विकास कार्यों को लेकर दो दिन पूर्व बुद्धेश्वर विकास महासभा के पदाधिकारी क्षेत्र के विकास एवं निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत उपाध्यक्ष  लखनऊ विकास प्राधिकरण से मुलाकात की थी।
    यह ही पड़े 
    कार्यक्रम में संरक्षक पांडे, महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी अर्चना साहू, मुख्य पुजारी रामू द्विवेदी सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular