Monday, January 12, 2026
More

    सैनिक के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर और लाखो रुपए के आभूषण चोरी

    लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में, चेन्नई में तैनात सैनिक के बंद घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाइसेंसी रिवाल्वर और लाखो रुपए के आभूषण उठा ले गए।
    पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे सीतापुर में पोस्टेड शिक्षक भाई ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी,और अब सुबह से तीनों कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रहा है, खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
    रवींद्र सिंह ने बताया कि , उनके सगे भाई  रनवीर सिंह, भागीरथी, पटेल नगर कालोनी, 101निलमथा ,कोतवाली  “सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में रहते हैं। लगभग 6 माह से चेन्नई में तैनात हैं और परिवार भी वहीं  हैं।  06 सितंबर को उनके घर के पडोसी ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिस पर रणवीर सिंह ने मुझे फोन किया।
    मौके पर आकर देखा तो पता चला कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, अन्दर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। मेरे भाई ने बताया कि घर पर क्या-क्या सामान था। देखने पर पता चला कि उसमें- लाइसेंसी रिवाल्वर, 2 दो अंगूठी ,दो मंगलसूत्र, दो चैन, 2 जोडी कान के कुंडल, एक 32 इंच एल ई डी, एल जी गायब हैं।
    रवींद्र सिंह ने बताया कि वह बीती 6सितंबर की सुबह से ही पीजीआई,कैंट,और सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी घटना स्थल को अपने क्षेत्र में मानने को राजी नहीं है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular