Thursday, October 23, 2025
More

    11 और केन्द्रों पर लोहिया संस्थान नर्सिंग भर्ती परीक्षा रद्द

    लखनऊ। डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा के दौरान 11 और केन्द्रों पर गड़बड़ियां पायी गयी। पन्द्रह दिन से अधिक समय तक चली जांच में पाया गया कि इन केन्द्रों में कई गड़बड़ी हुई, जिस कारण यहां परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। सात केन्द्रों पर पहले ही परीक्षा रद्द की जा चुकी है। लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती के लिए बीती 9 फरवरी को हुई थी। देश भर में 92 सेंटर बनाये गये थे। इसमें 58 सेंटर यूपी में बनाए गए हैं।

    नर्सिंग के 431 पदों की भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में थी। परीक्षा के पहले ही दिन देश के अलग-अलग प्रदेशों के सात सेंटरों से गड़बड़ी की शिकायतें आने लगी थीं। कई कम्प्यूटर हैंग हो गए। की-बोर्ड व माउस ने काम करना बंद कर दिया। इसी दौरान कई सेंटरों में बिजली गुल हो गई। इससे कम्प्यूटर शट डाउन हो गया। यानी बैटरी बैकअप तक का इंतजाम नहीं किया गया था। तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद संस्थान प्रशासन ने आनन-फानन भर्ती परीक्षा की कोर कमेटी की बैठक बुलाकर सात परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

     

    परीक्षा होने के बाद अन्य केन्द्रों से भी गड़बड़ी शिकायतें आने पर हाई पावर जांच कमेटी बनाकर जांच शुरू की गयी। पन्द्रह दिनो से ज्यादा चली जांच के बाद पाया कि इन सात केन्द्रों के अलावा अन्य 11 सेन्टरों पर भी गड़बड़ियां हुई हैं। इसके बाद कमेटी ने इन सभी केन्द्रों पर दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया। लोहिया संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद का कहना है कि जिन केन्द्रों पर परीक्षा रद्द की गयी है, वहां जल्द ही दोबारा परीक्षा करायी जायेगी। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी गुजरात की एडुटेस्ट सल्यूशन एजेंसी को सौंपी गई थी। जीईएम पोर्टल के माध्यम से एजेंसी को टेंडर दिया गया है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular