लखनऊ। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के सहयोग से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली दो लाख 10 हजार अमेरिकी डॉलर ईनामी राशि वाली बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक गोमती नगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं।
वहीं सोमवार को बीबीडी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में प्रैक्टिस के दौरान लक्ष्य सेन ने कहा कि वह सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपनी तकनीक और मानसिक तैयारी पर काफी ध्यान दिया है।
लक्ष्य ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की है, और सैयद मोदी चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय बैडमिंटन को बढ़ावा देने और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए खुद को तैयार करने पर जोर दिया।
लक्ष्य सेन का मानना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से उन्हें न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अनुभव मिलता है, बल्कि भारतीय बैडमिंटन को भी मजबूती मिलती है।
ये भी पढ़ें : सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से, सिंधु-सेन,सात्विक-चिराग की निगाहें ख़िताब पर