Saturday, January 24, 2026
More

    हाईवे पर राहगीरों से गाड़ियां छीन कर लूटपाट करने वाले धरे गये

    लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने गाडियों छीन कर राहगीरो से लूटपाट की घटना करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना  सहित पांच अभियुक्तों को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
    अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूट की घटना करने वाला गैंग सक्रिय होने की सूचना मिली। मुखबिर की सुचना पर घेराबन्दी करके निखिल को पकड़ा लिया गया। जिसकी निशादेही पर लूटपाट की घटना शामिल लोकेश, रोहित, सोनू एवं सुकेश को गिरफ्तार किया गया।
    गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि लोकेश के साथ प्रिंन्स निवासी ग्राम अलोदा थाना ककोड, बुलन्दशहर हाई-स्कूल में पढाई करता था । उसके गाॅव का ही रहने वाला राजू उसका दोस्त था। जो गैंग बनाकर गाडियाॅ लूटने व गाडियोें में सवारियाॅ बैठाकर उनसे लूटपाट की घटनाऐं करता था। राजू ने अपने गैंग में उसके साथ पूर्व में किराये की गाडियों के ड्राईवर सोनू व सुकेश को भी मिला लिया। इस प्रकार गैंग बनाकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लूटपाट की घटनाऐें करने लगे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular