- पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है अभियान
लखनऊ। पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। हजरतगंज स्थित हबीबुल्लाह एस्टेट रोड पर गुरुवार साढ़े तीन बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
एलएसजी प्रबंधन ने इस साल की शुरुआत में ‘एलएसजी 10k – रन टुडे फॉर ए ग्रीनर टुमॉरो’ शीर्षक से 10 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की थी। इस कार्यक्रम में, एलएसजी ने संकल्प लिया था कि वे लखनऊ शहर को कुछ वापस देने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी के लिए एक पेड़ लगाएंगे। उस वादे को पूरा करने के लिए, एलएसजी प्रबंधन लखनऊ फार्मर्स मार्केट के साथ मिलकर, 2500 फलों के बीजों का प्रचार और रोपण करेगा।
ये पेड़ स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों में लगाए जाएंगे। इसके अलावा बाराबंकी जिले के सैदनपुर गांव में महिलाओं के लिए आजीविका के लिए वृक्ष पहल (स्मार्टपुर हब डीईएफ) के तहत भी 1500 पेड़ लगाए जाएंगे।