लखनऊ। आगामी 57वी यूपी स्टेट (अंडर-20) वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ जिला अंडर-20 पुरुष व महिला एथलेटिक्स टीम की घोषणा बुधवार को की गई। लखनऊ टीम का चयन गत चार अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित लखनऊ जिला अंडर-20 पुरुष व महिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के माध्यम से किया गया। लखनऊ जिला Athletics एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि 57वी यूपी स्टेट (अंडर-20) वार्षिक जूनियर Athletics चैंपियनशिप 9 व 10 अप्रैल 2023 को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के Athletics स्टेडियम में होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।
लखनऊ जिला अंडर-20 पुरुष व महिला एथलेटिक्स टीम इस प्रकार है:-
पुरुष : महेंद्र कुमार, रोहित कुमार, आदित्य सिंह, मानस निषाद, अनुपम, रामाश्रय भारद्वाज, अंकित गौतम, शिवाकांत कुशवाहा, आयुष कुमार, राहुल कुमार निषाद, आयुष वर्मा, अनिक मिश्रा, नितिन यादव, नंदन, साहित्य राज, चंद्रमणि त्रिपाठी, मनोज यादव, रवि कुमार, अंकित यादव, अम्बिका यादव, आयुष कुमार, उन्नत, अंकित यादव, रमण कुमार गुप्ता।
महिला : श्रेया सिंह, प्रतीक्षा यादव, श्रेया यादव, पलक चित्रांशी, मुस्कान, तनप्रीत कौर जोहर, रागिनी, ख़ुशी यादव, शीतल, शुभी चौहान, रशिका कुशवाहा, यशस्वी त्रिवेदी, प्रज्ञा जैन।