लखनऊ। मैन ऑफ द मैच समर्थ सिंह (55) की धमाकेदार पारी की बदौलत मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए यूपीटी20 के सीजन3 के 18वें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने नोएडा किंग्स को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी शानदार तीसरी जीत दर्ज की।
नोएडा किंग्स को सात विकेट से हराया
मैच की शुरुआत से ही पिच पर नमी और आसमान में बादलों की मौजूदगी ने गेंदबाजों को भरपूर मदद दी। नोएडा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन उनका टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। महज़ 13वें ओवर तक टीम 52 रन पर सात विकेट खो चुकी थी। शुरुआती ओवर में अनिवेश चौधरी रन आउट हुए, जबकि पवन सिंह ने रवि सिंह को शून्य पर पवेलियन भेजा। अभिनंदन सिंह और मोहम्मद शिबली ने लगातार झटके दिए।
हालांकि, आठवें विकेट के लिए करण शर्मा और प्रशांत वीर ने 44 गेंदों पर 84 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दमदार साझेदारी की बदौलत किंग्स ने अंतिम 5 ओवरों में स्कोर दोगुना किया और निर्धारित 20 ओवरों में 139/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। करण शर्मा ने 43 रन और प्रशांत वीर ने 37 रन बनाए। फाल्कन्स की ओर से मोहम्मद शिबली ने 3/38 और अभिनंदन सिंह ने 2/17 के शानदार आंकड़े दर्ज किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने अराध्या यादव को जल्दी आउट कर नोएडा को बढ़त दिलाई। इसके बाद समर्थ सिंह और प्रियंम गर्ग ने पारी को संभाला। हालांकि, 13वें और 14वें ओवर में समर्थ और प्रियंम आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी।
मोहम्मद सफै ने आखिर में तेज़ शॉट्स खेलते हुए टीम को 18 ओवर में ही 140 रन तक पहुंचाकर सात विकेट से जीत दिलाई। फाल्कन्स की जीत के हीरो बने समर्थ सिंह। उन्होंने शुरुआत में संयम से खेलते हुए 11 गेंदों पर 11 रन बनाए, लेकिन इसके बाद आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने केवल 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पिछले 20 गेंदों पर 39 रन शामिल थे। आउट होने से पहले वे टीम को मजबूत स्थिति में छोड़ गए। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
नोएडा किंग्स: 139/9, 20 ओवर (करण शर्मा 43, प्रशांत वीर 37; मोहम्मद शिबली 3/38, अभिनंदन सिंह 2/17)
लखनऊ फाल्कन्स: 140/3, 18 ओवर (समर्थ सिंह 55, प्रियंम गर्ग 29; नमन तिवारी 2/33, करण शर्मा 1/30)
परिणाम: लखनऊ फाल्कन्स ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: समर्थ सिंह