Thursday, May 22, 2025
More

    गोल्ड कप के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पसीना बहा रही लखनऊ की टीम

    • सीएएल अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल और सचिव केएम ख़ान के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा यह शिविर


    लखनऊ ।
    क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने 23 मई से देहरादून में होने वाले ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनज़र केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण एवं चयन शिविर प्रारम्भ किया है। यह शिविर सीएएल के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल तथा सचिव केएम ख़ान के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

    शहर के 30 शीर्ष खिलाड़ियों को, जो निरन्तर अभ्यास व प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे हैं, इस शिविर के लिए चुना गया है। इस शिविर के लिए शहर के 30 शीर्ष खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो नियमित रूप से अभ्यास और मैच खेल रहे हैं। चयन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय खुद शिविर की कमान संभाले हुए है और खुद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रख रहे हैं। इस शिविर में ज्ञानेंद्र पाण्डेय के सहयोगी के तौर पर मोहित कपूर और अभिनव दीक्षित भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

    बताते चले कि क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर निरन्तर कार्य करती है और लक्ष्य ट्रॉफी, वैभव ट्रॉफी आदि जैसे अखिल भारतीय टूर्नामेंट में सक्रिय रूप से भाग लेती रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular