Wednesday, August 20, 2025
More

     महाराष्ट्र को 13-7 से हराकर मेजबान उत्तर प्रदेश फाइनल में,हिमाचल प्रदेश से होगी भिड़ंत  

    • 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान और महाराष्ट्र को संयुक्त कांस्य पदक

    लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ बेहतर रणनीति के सहारे 13-7 की जीत से फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में उत्तर प्रदेश की टक्कर हिमाचल प्रदेश से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में राजस्थान को 20-16 से हराया। दूसरी ओर राजस्थान और महाराष्ट्र ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।

    हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आज सेमीफाइनल व क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। उत्तर प्रदेश ने शनिवार को सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ तालमेल भरा खेल दिखाया और चुस्ती फुर्ती के साथ लगातार अटैक किए वहीं मेजबान के सुदृढ़ डिफेंस के आगे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की एक नहीं चली। यूपी ने पहले हॉफ में 6-5 की मामूली बढ़त बनाई लेकिन दूसरे हॉफ में प्रतिद्वंद्वी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

    कांस्य पदक के साथ जश्न मनाते महाराष्ट्र टीम के खिलाड़ी ।

    उत्तर प्रदेश से सुमन ने चार गोल किए। उनका साथ देते हुए अनन्या ने 3, रेशमा व नैना ने 2-2 जबकि निहारिका व दिया ने एक-एक गोल किए। महाराष्ट्र से प्राजक्ता ने सर्वाधिक चार गोल दागे। प्लेयर आफ द मैच यूपी की उषा चुनी गई।
    इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में महत्वपूर्ण मौको को भुनाते हुए राजस्थान को 20-16 से शिकस्त दी। हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ियों ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया वहीं प्रतिद्वंद्वी के बेहतरीन अटैक के चलते हिमाचल मामूली अंतर से जीत दर्ज कर सकी।

    कांस्य पदक के साथ जश्न मनाते राजस्थान टीम के खिलाड़ी ।

    हिमाचल प्रदेश से प्लेयर ऑफ द मैच जस्सी ने नौ गोल दागे। उनका साथ देते हुए मुस्कान ने 4 जबकि कृतिका व नितिका ने 2-2 गोल किए। राजस्थान की ओर से सीमा व टीना ने 4-4, मनीषा ने 3 व नोरती ने 2 गोल किए।
    आज पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह (आईपीएस, एडीजी साइबर क्राइम, लखनऊ) ने कांस्य पदक विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने स्वागत किया।

    इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के पीआरओ दीपक शर्मा, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।

    इससे पूर्व सुबह के सत्र में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पिछले संस्करण की विजेता हरियाणा और उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी का सफर हार के साथ खत्म हो गया।पहले क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने दिल्ली को 25-17 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 24-8 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने पिछली उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी को 25-4 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने पिछली विजेता हरियाणा को 20-18 से हराया।

    प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 मार्च को सुबह नौ बजे से खेला जाएगा। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक होंगे। इस दौरान सम्मानित अतिथि के रविंद्र नायक (आईएएस, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन) व डा.सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल) होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular