Monday, January 12, 2026
More

    माहित संधू ने 50 मीटर राइफल प्रोन में रजत पदक के साथ बधिर ओलंपिक में तीसरा पदक जीता

    टोक्यो। भारतीय राइफल निशानेबाज माहित संधू ने बृहस्पतिवार को यहां 25वें बधिर ओलंपिक की 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ रजत पदक जीता जो प्रतियोगिता में उनका तीसरा पदक है। माहित ने फाइनल में 246.1 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि चेक गणराज्य की एलिस्का स्वोबोडोवा ने 247.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

    हंगरी की मीरा सुजसाना बियातोवस्की ने 225.0 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की नताशा जोशी शूट आउट में पिछड़ने के बाद आठवें स्थान पर रहीं।फाइनल में माहित 14 शॉट के बाद चौथे स्थान पर थी लेकिन अगली सीरीज में वह यूक्रेन की वायोलेटा लिकोवा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई और 20 शॉट पूरे होने तक इसी स्थान पर रहीं।

    माहित ने अगली सीरीज में 9.8 और 10.2 अंक जुटाए जबकि हंगरी की निशानेबाज 9.4 और 9.8 ही बना सकी जिससे भारतीय निशानेबाज दूसरे स्थान पर पहुंच गई। स्वोबोडोवा ने अपने अंतिम दोनों निशाने 10 अंक से अधिक मारकर सुनिश्चित किया कि माहित उन्हें नहीं पछाड़ पाएंगी।

    इससे पहले माहित ने क्वालीफिकेशन में छह सीरीज में 619.7 अंक के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। नताशा ने 611.6 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।भारत ने तोक्यो में निशानेबाजी में अब तक 12 पदक जीते हैं जिसमें से माहित के नाम तीन पदक हैं। उन्होंने इससे पहले 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और 10 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular