जयपुर। डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के बेरणिया गांव में शनिवार सुबह उस समय राहत की सांस ली गई, जब पिछले एक महीने से दहशत फैलाने वाला पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। यह पैंथर ओडवाडिया ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांवों में पालतू पशुओं का शिकार कर रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।
पिछले कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में कई स्थानों पर पिंजरे लगाए थे। शनिवार सुबह ग्रामीणों को पिंजरे के पास पैंथर के गुर्राने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
वन रेंजर यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और पाया कि एक वयस्क पैंथर पिंजरे में सुरक्षित रूप से कैद हो चुका है। वनपाल चंद्रवीर सिंह और उनकी टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और पैंथर को मुख्यालय ले जाया गया। प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद पैंथर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत की भावना जताई। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता बरती जाएगी।